शिव भजन : जरा डमरू बजा दो बम भोले ( जय भोले भंडारी बाबा)

जरा डमरू बजा दो बम भोले मैं पूजा करने आई हूं
मेरे हाथों में जल का लोटा है, मैं तुम्हें नहलाने आई हूं...
मेरे हाथों में चन्दन का टीका है, मैं तिलक लगाने आई हूं..
मेरे हाथों में फूलों की माला है, मैं माला पहनाने आई हूं..
मेरे हाथों में भांग धतूरा है, मैं तुम्हें चढ़ाने आई हूं..
मेरे हाथों में फल और मेवा है, मैं भोग लगाने आई हूं..
मेरे हाथों में दिया और बाती है, मैं आरती करने आई हूं..
मेरे हाथों में ढोल मजीरा है, मैं भजन सुनाने आई हूं..
मेरे संग में भक्तों की टोली है , मैं दर्शन करने आई हूं



Share:

No comments:

Post a Comment