दरबार में भोले बाबा के दुख दर्द मिटाये जाते हैं संकट के सताये लोग यहां सीने से लगाए जाते हैं
यह महफ़िल है दीवानों की हर भक्त यहां मतवाला है
भर भर के प्याले भंगिया के यहां सबको पिलाये जाते हैं
मत घबराओ ओ दीवानो इस दर पे शीष झुकाने से
नादानों इस दर पर तो सब संकट ही मिटाये जाते हैं
जब भक्तों हे जगवालों पे हो जाये कृपा भोले बाबा की
उनको संदेशा आता है दरबार बुलाये जाते हैं
यह महफ़िल है दीवानों की हर भक्त यहां मतवाला है
भर भर के प्याले भंगिया के यहां सबको पिलाये जाते हैं
मत घबराओ ओ दीवानो इस दर पे शीष झुकाने से
नादानों इस दर पर तो सब संकट ही मिटाये जाते हैं
जब भक्तों हे जगवालों पे हो जाये कृपा भोले बाबा की
उनको संदेशा आता है दरबार बुलाये जाते हैं
Good
ReplyDelete