बालाजी भजन: जब पहने लाल लंगोटा चले उठाके सोटा

जब पहने लाल लंगोटा जब चले उठाके सोटा , भूतों की रेल बनाये रे सर से भागे अला बलायें जब सोंटे को घुमाये रे..
१- मेंहदीपुर के राजा हो तुम, सालासर के राजा हो तुम
अंजनी पुत्र कहाये रे सर से भागे अला बलायें जब सोंटे को घुमाये रे...
२- सवा मनी का भोग लगाए, लड्डू चूरमा भोग लगाए
 पवनपुत्र कहाये रे सर से भागे अला बलायें जब सोंटे को घुमाये रे...
३- पान सुपारी ध्वजा नारियल बाबा को भेंट चढ़ाये रे
सर से भागे अला बलायें जब सोंटे को घुमाये रे
जब पहने लाल लंगोटा...




Share:

No comments:

Post a Comment